कारटाप हाइड्रोक्लोराइड कीटनाशक की जानकारी | Cartap Hydrochloride 50 Sp Uses Hindi Insecticide

6351

Cartap Hydrochloride 50 Sp Uses in Hindi Insecticide 4 gr कारटाप कीटनाशक हाइड्रोक्लोराइड हिंदी में उपयोग करता है, कार्टैप एसपी caldan dosage per acre 1kg price litre जीआर 4% gr fungicide use kritap

किसान साथियों आजकल फसलों में बीमारी लगना एक आम बात हो गई है और फसलों में सबसे ज्यादा पत्तों और तनों की बीमारियां देखी जाती है जिसके कारण किसान अपनी फसल को बचाओ में हर कोशिश करता रहता है ।

और अपने खेतों में लगातार बीमारी के प्रकोप से बचने के लिए दवाई का उपयोग करता रहता है लेकिन हम देखते हैं कि कई बार दवाई डालने के बाद भी फसलों में बीमारी कंट्रोल ही नहीं होती और लगातार फसल को खाती रहती है।

आजकल धान की फसलों में सबसे ज्यादा तना छेदक की समस्या देखी जाती है और इसके लिए किसान दो तीन चरणों में दवाई का स्प्रे करते हैं तभी तने की बीमारी से निजात पाते हैं ।

लेकिन कई बार फिर भी धान में तनों की बीमारी कंट्रोल नहीं होती इसी कारण कंट्रोल नहीं होने की स्थिति में Chloro Cyper या कोई भी कीटनाशक के साथ कारटाप हाइड्रोक्लोराइड 50 एसपी मिक्स करने की सलाह दी जाती है।

कार्टैप हाइड्रोक्लोराइड 50 एसपी (cartap hydrochloride 50% sp uses hindi)

Cartap Hydrochloride 50 Sp फसलों में कीड़ों को नियंत्रित करने वाला एक जहर होता है जिसका Symbol पीला कलर में रखा गया है।

मतलब कि यह ज्यादा विषाक्तता वाला जहर में से एक है कारटाप हाइड्रोक्लोराइड को पहली बार 1967 के आसपास जापान देश के बाजार में पेश किया गया था जिसका सही परिणाम मिलने के कारण आज भी इसका उपयोग किसान अपनी फसलों में कीट नियंत्रण के लिए करते हैं।

कार्टैप हाइड्रोक्लोराइड की खासियत यह है कि यह कीड़े के पेट में कार्रवाई करता है जिससे कि फसल किट धीरे-धीरे नियंत्रित होने लगता है और इसको हम प्रणालीगत कीटनाशक भी कह सकते हैं।

Cartap Hydrochloride 50 Sp सामान्यत: पेट का जहर है जिसका सबसे अच्छा रिजल्ट धान और गन्ने की फसल में देखने को मिलता है ।

और फसलों में बीमारी का प्रकोप ज्यादा हो जाता है तो इसको कीटनाशक दवाई के साथ मिक्स करके छिड़काव करने की सलाह दी जाती है।

कारटाप 50 एसपी फसलों में कीड़ों के अंडे, लारवा और वयस्क कीटों के सभी चरणों को नियंत्रित करता है।

कार्टैप का उपयोग धान और गन्ने में 400 ग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से उसी के साथ सब्जी में 250ml से 300ml एकड़ में उपयोग करने की सलाह दी जाती है।

यह बाजार में सभी पैकिंग में उपलब्ध है जैसे – 1KG, 500 ग्राम, 100 ग्राम, 50 ग्राम।

बाजार में Cartap Hydrochloride 50% Sp अलग-अलग कंपनियों द्वारा बनाई जाती है जिसमें से सबसे फेमस कंपनी धानुका कंपनी की कालदान आती है उसी के साथ Sumitomo की सुमिता के नाम से बाजार में उपलब्ध है और अलग अलग कंपनी अपने नाम कारटाप हाइड्रोक्लोराइड बेचती है।

कार्टैप हाइड्रोक्लोराइड कालदान 50 एसपी धानुका (caldan 50 sp dhanuka)

Caldan 50 SP धानुका कंपनी द्वारा निर्मितकारटाप है जो समानत: है धान और गन्ने की फसलों में सबसे अच्छा रिजल्ट देता है ।

जिसमें फसलों की कीटों का नियंत्रण किया जाता है इसके उपयोग से फसलों में लगने वाले कीड़ों के सभी चरणों को एक साथ नियंत्रित किया जा सकता है जो बाजार में 1kg, 500 ग्राम, 100 ग्राम, 50 ग्राम के पेकिंग में उपलब्ध है। जिसकी 1kg की कीमत 1500 से ₹1700 तक होती है।

कारटाप हाइड्रोक्लोराइड 50 एसपी बनाने वाली कंपनी का नाम

Indan SpInsecticides India
Wartap 50 SpNichino Japan
Cartap SpJu Company
Boregon SpAdama
DollarHpm Company
Cartopvip SpGodrej
Kraft SpGharda Chemical
Safal 50Senso Company
Kenjo 50Parijat
Megatop 50 SpZagro
Beacon SpIndofill
Mahakaal 50 SpCrop Growth India

FAQ:

Q. कार्टैप हाइड्रोक्लोराइड का उपयोग क्या है?

Ans. कार्टैप हाइड्रोक्लोराइड का उपयोग फसल मे रस चूसने वाले कीड़े, तना छेदक, कटुआ एवं अंडे देने वाले कीड़ो के सभी चरणों को नियंत्रण करना है।

Q. क्या कार्टैप हाइड्रोक्लोराइड एक प्रणालीगत कीटनाशक है?

Ans. कारटाप हाइड्रोक्लोराइड एक प्रणालीगत कीटनाशक है जो कीड़ो के सभी स्टेज को एक साथ नियंत्रण करता है।

Q. Cartap हाइड्रोक्लोराइड क्या है?

Ans. कारटाप हाइड्रोक्लोराइड एक कीटनाशक दवाई है जिसका उपयोग फसलों मे कीड़ो के नियंत्रण मे उपयोग किया जाता है।

और पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here